गोपालगंज में कथा मटकोर से लौट रहे दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला,एक की मौत दुसरे की स्तिति नाजुक
गोपालगंज में कथा मटकोर से लौट रहे दोस्तों को ट्रेलर ने कुचल डाला। जिसमे एक दोस्त की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में यूपी के हाटा में हो गई। वही दुसरे को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना एनएच 28 पर नगर थाना के बसडीला गांव के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प की है। मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गये तथा कोन्हवा मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। हालाकिं नगर इंस्पेक्टर के समझाने के बाद लोग शांत हो गये। तथा सड़क को क्लियर कराया जा सका।
जानकारी के अनुसार नगर थाना के कोन्हवा गांव निवासी बृजकिशोर सिंह के पुत्र रंजीत उर्फ रंजन सिंह अपने दोस्त राजू उर्फ विकास के साथ बगल के गांव खाप टोला में कथा मटकोर में शामिल होने गये थे। दोनों मटकोर से शामिल होकर लौट रहे थे कि तभी दूध से भरी एक गोपालगंज की तरफ से जा रही ट्रेलर ने दोनों कुचल डाला। जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आनन-फानन में दोनों को सदर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को चिंताजनक स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ता में जाने के दौरान रंजीत उर्फ रंजन सिंह की मौत यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा में हो गई । जिसके बाद जख्मी को विकास को दुसरे एम्बुलेंस से गोरखपुर भेज दिया गया। लेकिन रंजीत का शव परिजन लेकर गांव आ गये। लौटने के बाद परिजन शव को एनएच 28 पर कोन्हवा मोड़ के पास रखकर जाम कर दिया। तथा मुआवजे के लिए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से मिलने के बाद परिजन जब शव को लेकर गांव पहुंचे तो फिर शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।लेकिन समझाने पर फिर आधा घंटे में जाम हटा लिया।