गोपालगंज में थानाध्यक्ष, सहायक अवर निरीक्षक व चौकीदार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज
गोपालगंज के सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह, थाने के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार यादव व चौकीदार लाल बाबू प्रसाद यादव के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सिधवलिया थाने के जलालपुर कला गांव के दशरथ गिरि ने किया है।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि अभियोगी के कास्त जमीन में उसी के गांव के विपक्षी रामायन गिरी टेक्टर से माटी गिरवा कर भर रहे थे। ऐसा नजायज करने से मना करने पर विपक्षी के साथ विवाद हो गया जिसको लेकर वह उक्त थानाघ्यक्ष को लिखित सूचना दिया जिसपर सअनि ने स्थल जांच किया। 7 मार्च को उक्त थानाघ्यक्ष, सहायक अवर निरीक्षक एवं उक्त चौकीदार थाने की गाड़ी से उसके दरवाजे पर पहुंचे तथा थानाध्यक्ष अभियोगी को गाली देने लगे जब उसका विरोध किया तो सअनि उसका कालर पकड़ कर मारने लगे। इसी दौरान उक्त चौकीदार उसके चाचा के हाथ से मोबायल छीन लिये। क्यो कि उसके चाचा उक्त घटित घटना का बीडीयो बना रहे थे। थानाघ्यक्ष ने कहा कि इसे थाना ले चलो वहीं इसकी पीटाई करते है। वह काफी आरजु विनती किया तथा उसके चाचा ने 2 हजार रुपया दिया तो उसकी जान बची। अभियोगी ने यह आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी विपक्षी के मेल में होकर उसके साथ दुब्यवहार किया है।