गोपालगंज में गैस चूल्हे के दुकान का ताला काटकर चोर उड़ा ले गये 46 हजार का समान
गोपालगंज के सिधवलिया में गैस चूल्हे के दुकान का ताला काटकर चोरो ने जमकर उत्पात मचाया। चोर दुकान के गल्ले से 26 हजार रुपया नगद सहित हजारो रुपया मूल्य की सामग्री उठा ले गये। वारदत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई।मामला महमदपुर थाना के एनएच 101 पर छपरा रोड़ में स्थित गैस दुकान की है।
मिली जानकारी के अनुसार महमदपुर बाजार में उसी थाना के मान टेंगराही गांव के सत्येन्द्र ठाकुर अपनी गैस चूल्हा की दुकान को बंद कर रात में घर सोने चले गये थे। उसी क्रम में उनके दुकान में कुछ अज्ञात चोर ताला काटकर दुकान से 26 हजार नगद और लगभग 20 हजार का सामान उड़ा लिए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पंहुचा तब दुकान का ताला कटा देखकर उसके होश उड़ गये। वही दुकानदार द्वारा चोरी की सूचना तुरंत महमदपुर पुलिस को दिया गया। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना में चोरी का आवेदन दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई।