गोपालगंज पहुंचे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, कहा सिट बंटवारे को लेकर कोई भी मतभेद नहीं
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद जैसा नहीं है. स्वाभाविक है. एनडीए में भी सीट की संख्या भले ही घोषणा कर दी गयी. लेकिन कौन पार्टी कहा से लड़ेगी. अभी तक उनके यहाँ भी तय नहीं है. ये बाते पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज में कही. वे रविवार को गोपालगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब इलेक्शन आ गया है. तो हम लोग भी तय कर लेंगे. कोई गठबंधन हो हा पार्टी चाहती है कि उसकी संख्या ज्यादा हो. लेकिन चार पांच दिनों में यह तय हो जायेगा कि कौन सी पार्टी कहा से चुनाव लड़ेगी. गोपालगंज से किस दल को टिकट मिलेगा. यह तय नहीं हुआ है. यह भी महागठबंधन के नेता जब आपस में बैठेंगे तो तय कर लेंगे.
अपने पीसी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. कहा पीएम मोदी पिछले चुनाव में बिहार के लोगो से घूम घूम कर वादा किया था की बिहार में पढाई, कमाई और दवाई के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन में स्वास्थ्य, शिक्षा पूरी तरह चौपट है. यहाँ कमाई के साधन भी नहीं है. बीजेपी के लोग जनता के मुद्दे से अलग दुसरे मुद्दे लेकर आ रहे है. पीसी के बाद रालोसपा प्रमुख ने पार्टी नेताओ के साथ बैठक की और जनसंपर्क किया.