गोपालगंज में प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत के बाद निजी नर्सिंग होम पर परिजनों का हंगामा
गोपालगंज शहर के अरार मोड़ में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार को प्रसव के थोड़ी देर बाद नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और घंटो हंगामा किया बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को शांत कराई।
घटना के संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महमदपुर थाना के बुधसी गांव निवासी अभिषेक राम की पत्नी तारा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन सिधवलिया पीएचसी से गोपालगंज सदर अस्पताल ले आये। लेकिन सदर अस्पताल से एक महिला दलाल प्रसूति और परिजनों को बहला फुसलाकर ओम साईं हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर उसे भर्ती कराया। जहां शल्यचिकित्सा के माध्यम से उसने एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन जन्म के दौरान ही नवजात की मौत हो गई। उसके पूर्व ही नर्सिंग होम द्वारा परिजन से सवा लाख रूपये की मांग की गई थी। लेकिन परिजनों के आग्रह के बाद प्रसव 50 हजार में कराने का सौदा तय हुआ। परिजनों ने प्रसव के पूर्व ही 30 हजार रुपया जमा कर दिया। लेकिन बाद में जब बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ तो परिजनों ने शेष पैसा देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पंहुची नगर थाना पुलिस ने परिजनों को स्थानीय लोगों के सौजन्य से समझा बुझा कर शांत कराया।