गोपालगंज में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जिला विधिज्ञ संघ ने निकाला मार्च, सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज में अपनी विभीन्न मांगों को लेकर सोमवार को ऑल इंडिया बार काउंसिल व बिहार स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डीजे व डीएम को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपें। वकालतखाना परिसर से शुरु हुआ मार्च कचहरी परिसर होते हुए डीजे को ज्ञापन सौंप कर समाहरणालय में दाखिल हुआ ।
इसकी जानकारी देते जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रेमनाथ मिश्र ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में अधिवक्ताओं के बैठने की समूचित व्यवस्था करने, नये वकीलों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए स्टाईपेंड देने, हरियाणा सरकार की तर्ज पर सभी वकीलों को सस्ते दर पर जमीन मुहैया कराने, महिला वकीलों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था करने, वकीलों की मौत पर परिजनों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने, कार्य नहीं करने की स्थिति में वकीलों को विभिन्न फोरमों में लीगल सदस्य बनाने व केंद्रीय बजट में अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था करने आदि शामिल हैं।
इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रेमनाथ मिश्र ,अध्यक्ष शैलेश तिवारी,हरेंद्र शुक्ल समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद थे ।