गोपालगंज में थाने को बनाया मंडप गांव वाले बने बाराती फिर हुई थाने में प्रेमी जोड़े की हुई शादी
गोपालगंज में थानाध्यक्ष की मौजूदगी में बिना दहेज के प्रेमी युगल का आदर्श विवाह कराया गया। सिधवलिया थाना परिसर सोमवार की शाम विवाह समारोह का मंडप बन गया। यहां सिधवलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव के नेतृत्व में न सिर्फ प्रेमी युगल की शादी कराई गई। बल्कि यहां बिना दहेज के ही थानाध्यक्ष ने दूल्हे और दुल्हन को धूमधाम से विदा किया। इसके साक्षी बने पुलिसकर्मी व ग्रामीण।
बताया जाता है की सिधवलिया थाने के बरहीमा बाजार निवासी भोला सिंह की पुत्री अन्नू कुमारी तथा पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाने के झखरा गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र अजित कुमार प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल सोमवार को सिधवलिया थाना परिसर पहुंचे। यहां प्रेमी जोड़े ने अपने उम्र का प्रमाण पत्र देते हुए बिना दहेजमुक्त शादी की इच्छा जाहिर की। इसके बाद थानाध्यक्ष ने प्रेमी युगल के सर्टिफिकेट का सत्यापन करने के बाद दोनों के गांवों के ग्रामीणों को सूचना देकर थाने में बुलाया। गांव से उनके परिजन तो नहीं पहुंचे, लेकिन अन्य ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद थाना परिसर में पुलिस के जवानों की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने इस प्रेमी जोड़े की शादी कराई और दोनों नवविवाहित दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया। करीब घंटे भर चले इस शादी समारोह की चर्चा दिनभर सिधवलिया बाजार में रही।