गोपालगंज के कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह संपन्न
गोपालगंज के कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह शनिवार को संपन्न हो गया. करीब एक पखवारा से चल रहे इस सम्मान समारोह में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के करीब 80 हजार से लेकर एक लाख लोगों को शाल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस महिला बुजुर्ग सम्मान समारोह का शुभारम्भ बीते 21 दिसम्बर को किया गया था. जो बीस दिनों तक लगातार चला. इसका समापन आज शनिवार की देर शाम 12 संपन्न हो गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के हथुआ प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित किया गया था.
विधायक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव जितने के बाद जनता का दुःख दर्द भूल जाते है. लेकिन जिस तरह बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार अपने सार्थक प्रयास से बिहार का विकास कर रहे है. उसी तरह कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास सर्वोपरि है. विधायक ने कहा की उनके क्षेत्र के किसी भी जनता को जो शिकायत या समस्या हो. वे अपने क्षेत्र के दो चार लोगो के साथ मिलकर किराया के गाड़ी से उनके हथुआ स्थित आवास पर आ जाये. यहाँ उनकी समस्याओ का समाधान तो किया ही जायेगा. इसके साथ ही उनके आने जाने का किराया भी भुगतान किया जायेगा.
मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि यह सम्मान समारोह सिर्फ इस बार ही आयोजित नहीं किया गया है. बल्कि वे अपने राजनितिक जीवन में जबतक रहेंगे. तब तक हर साल इसी समय यह सम्मान समारोह आयोजित होगा. जिसमे उनके क्षेत्र की जनता को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा की बिहार के सभी जनप्रतिनिधि भी अपने जनता का सम्मान करे. जिससे बिहार की छबि देश दुनिया में बनेगी और लोग देखेंगे की कैसे बिहार की सभी जनता का सम्मान किया जाता है. विधायक ने कहा कि वे अपने यहाँ आने वाले सभी युवाओ और बुजुर्गो को शाल और महिलाओ को साड़ी देकर भोजन कराकर सम्मानित करते है.
आप को बता दे की यह सम्मान समारोह बीस दिनों तक चला. जिसमे प्रतिदिन करीब 3 हजार से लेकर 5 हजार लोग शामिल हुए . एक अनुमान के मुताबिक इन बीस दिनों में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के 80 हजार से लेकर एक लाख लोगो को सम्मानित किया गया है.