गोपालगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओ ने जमकर किया प्रदर्शन, कल्याण मंत्री का किया पुतला दहन
गोपालगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओ और सहायिकाओ ने अपनी मांगो को लेकर जहा जमकर प्रदर्शन किया. वही प्रदर्शन के दौरान सेविकाओ ने कल्याण मंत्री का पुतला भी दहन किया. सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मांझागढ़ प्रखंड मुख्यालय पहुची. आज शनिवार को उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया.
आंगनबाड़ी सेविका सीमा पाण्डेय से बताया कि वे अपनी पंद्रह सूत्री मांगो को लेकर लगातार आन्दोलन कर रही है. सरकार सेविका का वेतनमान अठारह हजार रूपये और सहायिका को बारह हजार रूपये निर्धारित करे. उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. सुपर वाईजर की बहाली में भी सेविका को प्राथमिकता दे. अपनी कई मांगो को लेकर उन्होंने कल्याण मंत्री कृष्णा नंदन वर्मा का पुतला दहन किया. वे महिला है. नीतीश सरकार और मोदी सरकार महिलाओ को सामान अधिकार देने की बात करते है. लेकिन उन्हें सामान काम के बदलने सामान वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. सेविकाओ ने आगामी चुनाव में बिहार सरकार और केंद्र सरकार को सबक सिखाने की धमकी दी है.