गोपालगंज के मांझा में छापेमारी कर भारी मात्रा में रुपया जब्त, एक साइबर अपराधी हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के ब्लॉक कालोनी के समीप एक मकान में बेतिया जिले की पुलिस ने मांझागढ़ थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 35 लाख 60 हजार रुपये के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के खिलाफ बेतिया में एक फर्जीवाड़ा मामले में तलाश थी। आरोपित से पूछताछ करने के बाद बेतिया पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई।
बताया जाता है कि बेतिया जिले के एक युवक से फर्जीवाड़ा कर कुछ साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले की बेतिया नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। जांच पड़ताल के दौरान बेतिया टेक्निकल सेल के प्रभारी राजरूप राय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान बेतिया के दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बेतिया से गिरफ्तार अपराधियों ने साइबर अपराधियों की सूची बेतिया पुलिस को सौंपी। इसके बाद बेतिया टेक्निकल सेल के प्रभारी राजरूप राय मांझागढ़ थाना पहुंचे। उन्होंने मांझागढ़ पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के ब्लॉक कालोनी स्थित एक मकान में छापेमारी कर 35 लाख 60 हजार रुपये नकद के साथ इस गांव के निवासी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने के बाद बेतिया पुलिस उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई। इस संबंध में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधी के स्वजनों के एकाउंट को खंगाल रही है।
E sab Sabse jyada ho raha h