गोपालगंज: आज से प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो ये होगा जुर्माना
गोपालगंज समेत पुरे सूबे में आज से प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. अब इसके इस्तेमाल पर आपको भारी जुर्माना देना होगा. अब प्लास्टिक कैरी बैग के घरेलू, व्यावसायिक उपयोग, भंडारण और निर्माण पर पूरी तरह से रोक लग गई है. राज्य सरकार ने प्लास्टिक पर बैन को प्रभावी बनाने के लिए राज्य, नगर निकाय और जिला स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की है. इसके तहत जांच, छापेमारी, जब्ती और आर्थिक दंड का प्रावधान है.
अब प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करने पर 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना देने पड़ सकता है. वहीं बार-बार पकड़े जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है. ग्रामीण इलाकों में भी राज्य सरकार ने सात दिसंबर को बैन की मंजूरी दे दी है. हालांकि यह प्रतिबंध गजट प्रकाशन के 60 दिन के बाद प्रभावी होगा.