गोपालगंज में मोबाइल दुकान से ढाई लाख रुपए की संपत्ति चोरी, प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहा बाजार स्थित अर्पित मोबाइल मल्टी ब्रांड शॉप दुकान का ताला तोड़कर सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर लिया है.
बता दें कि सोमवार की शाम को दुकानदार राजेश कुमार सिंह ने पूरे दिन दुकान चलाने के बाद अपने घर क्षेत्र के राजपुर विश्राम हेतु चले गए. मंगलवार के अहले सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान की सेटर का ताला तोड़ा गया है. जिसके बाद अगल बगल के दुकानदारों को बुलाकर सेटर खोलकर देखा तो दुकान में रखे गए सारि सामग्री गायब मिली. इस चोरी से बाजार के व्यवसायियों में आक्रोशित हो गए वहीं दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस बाजार के सभी चौक चौराहों पर लगी सीसीटीवी कैमरे से चोरों की कुंडली खंगाल रही है.
घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. इसको लेकर दुकानदार राजेश कुमार सिंह ने थाने में एक लिखित शिकायत भी किया है. जिसमें 14 हजार नगद के साथ साथ दर्जनों मोबाइल, एक लैपटॉप, दर्जनों मेमोरी कार्ड सहित अन्य सामग्रियों का चोरी में लिखित दर्शाया है.
इस संदर्भ में श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए कई तरकीबें अपना रही है. चोर किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.