गोपालगंज

गोपालगंज में पंचदेवरी बीईओ ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, जांच के दौरान मिली अनियमितता

गोपालगंज में पंचदेवरी के अपग्रेड मिडिल स्कूल बगहवां में पढ़ रहे वर्ग छह से आठ के बच्चे आज भी नीचे बैठने के लिए मजबुर है। स्कूल के अपग्रेड होने के चार बाद भी विभाग ने ब्रेंच की व्यवस्था नहीं करा पायी है। इस बात का खुलासा शनिवार को हुआ, जब बीईओ मुजफ्फर इमाम ने उमवि बगहवां सह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सघन जांच की। बीईओ ने चार घंटा तक सघन निरीक्षण किया।

जांच के दौरान छात्र उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, एमडीएम सहित विद्यालय की साफ सफाई की जांच की। जिसमें घोर अनियमितता पायी गई। जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल अपग्रेड हो जाने के चार साल बाद भी खेल सामग्री तथा ब्रेंच आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिसके कारण स्कूल के बच्चे नीचे बैठकर पढ़ने के लिए वीवश है। जांच के दौरान छात्रों ने ब्रेंच और
खेल समाग्री नहीं होने की शिकायत की। बच्चों के शिकायत के बाद बीईओ ने इस सांबन्ध में जानकारी ली तथा शीघ्र इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। विद्यालय की व्यवस्था और बेहतर बनाने तथा छात्रों की उपस्थिति और अधिक बढ़ाने का निर्देश भी दिए। वहीं कस्तुरबा अवासीय विद्यालय में बच्चियों की उपस्थिति कम देखते हुए बीइओ ने कड़ी फटकार लगाई।

बीइओ ने बताया कि जांच के दौरान कई कमियां पायी गई है। उन्हें एक सप्ताह के अन्दर सही करने का निर्देश दिया गया है।

मौके पर संजय कुमार शुक्ल, अजीत दुवे, हरेराम गुप्ता, अमरेश श्रीवास्तव, आशा देवी, गिरजा देवी, जुबैदा खातुन, लेखा सम्नवयक शम्भु सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!