गोपालगंज शहर में दवा दूकान में चोरो ने किया चोरी का प्रयास, मात्र 95 रुपया देख बैरंग लौटे चोर
गोपालगंज शहर के पुरानी चौक के समीप स्थित एक दवा दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने उसमें चोरी की कोशिश की.लेकिन दवा दुकान के ड्रोल में मात्र 95 रुपया होने के कारण चोर वैरंग वापस लौट गए.दुकान का ताला काटे जाने की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच की लेकिन दवा दुकानदार द्वारा कुछ चोरी नहीं जाने के बाद पुलिस बिना एफआई आर किये चोरो के तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार नगर थाना के पुरानी चौक से घोष मोड़ जाने वाले रास्तें में स्थित आजाद फार्मेर्शी के मालिक अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात भी दुकान बंद कर घर चले गये थे.उसी क्रम में देर रात अज्ञात चोरो ने उनके दुकान का ताला तोड़कर उनके दुकान से चोरी की कोशिश की.लेकिन संयोग से दुकान के गल्ले में मात्र 95 देख कर चोर वैरंग लौट गये.वैसे पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.थानाध्यक्ष ने बताया की चोरो का पता लगाया जा रहा उन्हें जल्द ही पता कर लिया जायेगा.