गोपालगंज पहुंची “बलमुआ तोहरे खातिर” फिल्म के कलाकार, किया फिल्म का प्रमोशन
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री ख्याति सिंह की भोजपुरी फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर आज 31 अगस्त से रिलीज हो रही है. इस रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए फिल्म की अभिनेत्री ख्याति सिंह सहित कई कलाकार गोपालगंज पहुचे और फिल्म की बारीकियो के बारे में मीडिया से चर्चा की.
फिल्म प्रोडूसर और अभिनेत्री ख्याति सिंह ने बताया की इस भोजपुरी फिल्म में एक महिला के त्याग बलिदान और संघर्ष की कहानी है. जिसमे अश्लीलता नहीं है. महिला सशक्तिकरण को लेकर सन्देश देने वाली इस फिल्म में नारी की कहानी है. इस फिल्म में अभिनेता देश के बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ता है. वही उसकी पत्नी समाज की बुराइयों से लोहा ले रही है. यह फिल्म आज एक साथ बिहार , झारखण्ड , मुंबई और गुजरात में रिलीज हो रही है.
पइस फिल्म में कलाकारों में अभिनेता पवन सिंह , अभिनेत्री ख्याति सिंह के अलावा कॉमेडियन मनोज टाइगर , विलेन संजय पाण्डेय सहित कई कलाकार शामिल है.