गोपालगंज

गोपालगंज में चार साल पहले किन्नर से रचाई शादी, अब कर रहे रखने से इंकार, किन्नर पहुंची थाने

पहले प्यार फिर शादी और 4 साल बाद इनकार. अबतक तो सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता था कि किन्नर के साथ शादी ब्याह रचाया जा रहा है. लेकिन आज का घटना हकीकत में भी सामने आया है. मामला गोपालगंज जिला के उचकागांव प्रखंड के दहीभत्ता गांव का है. गांव का एक युवक सिवान जिले के बडहरिया थाना  क्षेत्र के बडहरिया गांव में रहने वाली एक किन्नर से पहले प्यार मोहब्बत किया. बाद में शादी कर ली और अब उसे रखने से इंकार कर रहा है. किन्नर महिला थाना के साथ-साथ दहिभता पंचायत के ग्राम कचहरी में भी  शिकायत की है.

बताया जाता है कि दहीभत्ता गांव निवासी साहेब हुसैन मियां का पुत्र सरफराज हुसैन उर्फ गोलू अपने मौसी के लड़के के शादी समारोह में डांस प्रोग्राम के लिए सिवान जिले के बड़हरिया थाने से आर्केस्ट्रा मंगवाया था. जिसमें गुड़िया किन्नर भी आई थी. प्रोग्राम खत्म होने के बाद जाने समय गोलू ने गुड़िया किन्नर का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच 2014 से गोलू और गुड़िया के बीच प्यार मोहब्बत का खेल शुरू हो गया और यह प्यार मोहब्बत इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने एक दूजे का होने का फैसला किया और शादी रचा ली. जिसके बाद गुड़िया दहीभत्ता  गांव में आकर साहब हुसैन के बहू के रूप में रहने लगी. बाद में गोलू और गुड़िया फिर बड़हरिया चले गए. शादी के 4 साल बीतने पर गोलू गुड़िया को रखने से इंकार कर रहा है. इसके बाद गुड़िया किन्नर ने महिला थाना को शिकायत की. मामला दहिभता पंचायत के सरपंच राज नारायण सिंह के न्यायालय में भी पहुंच गया. बुधवार के दिन सरपंच ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठा कर हल निकालने का प्रयास किया. इसमें सरफराज उर्फ गोलू ने गुड़िया किन्नर के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. अपने पति का यह देख कर मानो गुड़िया की पैर से जमीन सरक गया. गोलू की बात सुनते ही गुड़िया फफक कर रो पड़ी. बाद में समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुई और 2 दिन का समय लेकर चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!