गोपालगंज शहर में नियम के विरूद्ध संचालित 6 नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने किया सील
गोपालगंज शहर के विभिन्न जगहों पर संचालित 6 नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। नियम के विरूद्ध नर्सिंग होम संचालित किए जाने को लेकर उक्त कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार पिछले दिनों नर्सिंग होमों की जांच की गई थी। जिसमें बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुपालन नहीं किए जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर सिविल सर्जन, सदर बीडीओ व सदर सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर नर्सिंग होम को सील कर दिया। सील गए नर्सिंग होम में शहर स्थित जय अंबे जांच घर, डॉ. राजेन्द्र ठाकुर नर्सिंग होम, जगदंबा नर्सिंग होम, डॉ. सारिका गुप्ता नर्सिंग होम व डॉ. पूजा गुप्ता नर्सिंग होम शामिल है।
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद बिना मानक व नियम के संचालित नर्सिंग होम को तत्काल बंद करने का निर्देश सभी संचालकों को दिया गया है।