गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 300 बोतल विदेशी शराब समेत टैम्पू किया जब्त, चालक हुआ फ़रार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ऑटो से 300 बोतल शराब बरामद किया। हालांकि ऑटो चालक फरार हो गए। उत्पाद विभाग की टीम शराब सहित ऑटो को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ऑटो से शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उत्पाद अधीक्षक से निर्देश मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट के समीप पहुंच गई तथा उधर गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ऑटो चालक वाहनों की जांच पड़ताल करते देख वाहन छोड़ कर फरार हो गया। इस बीच मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो की तलाशी लिया तो उसमें 300 बोतल शराब मिली। ऑटो सहित शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग की टीम फरार चालक की तलाश कर रही है।