गोपालगंज के पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर ट्रेन से स्टेशन पर उतरने के क्रम में यात्री की हुई मौत
गोपालगंज जिला के थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लुधियाना से आ रहे एक वृद्ध यात्री की मौत स्टेशन परिसर पर हो गई है। वृद्ध की मौत के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर थावे जंक्शन पहुंचे परिजनों से पूछताछ करने के बाद जीआरपी ने उन्हें शव सौंप दिया
जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया की सोमवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर वृद्ध यात्री की मौत हो जाने की सूचना मिली। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की जांच-पड़ताल करते हुए मृतक को उठाकर थाने लाया। उन्होंने बताया कि मृतक के पॉकेट से लुधियाना से छपरा का टिकट, आधार कार्ड, उत्तर बिहार ग्रामीण बैक का एटीएम कार्ड व ग्यारह सौ पचास रुपए के साथ ही दवा का पुर्जा बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों के पास मौत की सूचना फोन पर दी गई। मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजन जीआरपी थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार इलाज कराने के लिए मृतक अपने बेटे के पास लुधियाना गए थे। लुधियाना से इलाज कराने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान घर जाने के क्रम में थावे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पकड़ी के पेड़ के पास उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक बैकुंठपुर थाने के उत्तर बनकटी गांव के 60 वर्षीय कमला प्रसाद बताए थे। जांच-पड़ताल के बाद शव को मृतक के परिजन सोनू कुमार के हवाले कर दिया गया।