गोपालगंज के मांझा में मुखिया के मिठाई दुकान पर दहशत फैलाने के नियत से हुई फायरिंग
गोपालगंज में अपराधी बेलगाम हो गए है और यही वजह है की यहाँ अपराधी बेख़ौफ़ दिनदहाड़े मुखिया की मिठाई दूकान में घुसते है. वहा दुकान पर मौजूद स्टाफ से मुखिया के बारे में जानकारी लेता है और फिर दो राउंड हवाई फायरिंग करता है. हलाकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं होता है. यह ताजा मामला मांझागढ़ थाना के धरमपरसा गाँव का है. पीड़ित मुखिया का नाम सत्येंद्र गुप्ता है. वह धरमपरसा पंचायत का मुखिया है.
सत्येन्द्र गुप्ता ने बताया की वह किसी जरुरी काम से घर से बाहर गया था. इसी दौरान धरमपरसा बाजार स्थित उसके मिठाई के दूकान में कुख्यात अपराधी धनंजय मिश्रा अपने कुछ गुर्गो के साथ आता है. दूकान में लगे CCTV में कुख्यात अपराधी की सभी हरकत कैद हो जाती है. वह पहले दूकान के स्टाफ से बहस करता है. फिर बहस के बाद वह दो राउंड हवाई फायरिंग करता है. हवाई फायरिंग के बाद दुकान के स्टाफ को थप्पड़ मारता है. फिर अपना पिस्तौल लहराते हुए गुर्गो के साथ पैदल ही वापस लौट जाता है. इस घटना के बाद पीड़ित मुखिया के परिजनों में दहशत है. उन्होंने दहशत और डर की वजह से अभी तक मांझागढ़ थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
वही मांझागढ़ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की इस मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कारवाई की जाएगी.
बता दे की कुख्यात धनंजय मिश्रा के ऊपर हत्या, अपहरण, लूट के करीब एक दर्जन से जयादा मामले दर्ज है. जो हाल में ही बेल पर जेल से छुट कर बाहर आया है.