गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लुटे लाखो रूपये
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लाखो रूपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे भीड़ भार बाजार से आराम से बाहर निकल गए. घटना शुक्रवार की शाम कुचायकोट के भठवा रूप बाजार का है. लूटपाट के दौरान अपराधियो ने पिस्तौल के बट से सीएसपी संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. पीड़ित युवक का नाम राजीव रंजन तिवारी है. वह कुचायकोट के भठवा रूप का रहने वाला है.
पीड़ित युवक ने बताया की वह बैंक ऑफ़ बडौदा सीएसपी संचालक है. वह कल गोपालगंज बैंक से पैसा निकालकर अपने सीएसपी पर पंहुचा. यहाँ शाम को करीब साढ़े 6 बजे तीन हथियारबंद अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएसपी के अन्दर गए और वहा से जबरन पैसे की मांग करने लगे. जब संचालक ने पैसे देने से इंकार किया तो अपराधियो ने पिस्तौल के बट से युवक को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और काउंटर में रखे एक लाख चालीस हजार चार सौ रूपये लूट लिए. पीड़ित संचालक के मुताबिक वह लूटपाट करने वाले तीन युवको को पहचानता है. जबकि अन्य चार अपराधी सीएसपी के बाहर खड़े थे. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग गए.
बहरहाल पीड़ित ने कुचायकोट पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज करा दिया है. अभी तक इस मामले किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. कुचायकोट पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.