गोपालगंज के थावे से देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से पुलिस ने एक अपराधी को देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित इसी गांव के रामायण राय टोला निवासी धर्मेन्द्र सिंह का पुत्र पिंकू सिंह है।
बताया गया है कि रामचन्द्रपुर मौजे गांव में तूफानी प्रसाद के घर सोमवार की सुबह करीब चार बजे पिंकू सिंह हाथ में हथियार लेकर पहुंचा व दरवाजा खोलवाने लगा। जैसे ही तूफानी प्रसाद की पत्नी मालती देवी दरवाजा खोली तो पिंकू सिंह महिला के गर्दन पर कट्टा सटा दिया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसके बाद युवक को हथियार सहित पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर थाना लाई।
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में छात्र नेता प्रिंस कुमार से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है।