गोपालगंज सदर अस्पताल में चिकित्सको की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत
गोपालगंज सदर अस्पताल में महिला चिकित्सको की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद खुशियाँ पल भर में गम में बदल गया. पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. 25 वर्षीय मृतक महिला का नाम प्रतिमा देवी था. वह जादोपुर के बाबू
विशुनपुर के रहने वाले सन्तु राम की पत्नी थी.
जानकारी के मुताबिक प्रतिमा देवी को आज सोमवार को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया. यहाँ भर्ती कराने के बाद महिला ने एक नवजात स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद ही परिवार में जश्न का माहौल हो गया और परिजन एक दूसरे को बधाई देने लगे. इस दौरान सदर अस्पताल के कर्मिओ ने कहा प्रसूता महिला की हालत गंभीर है. जिसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. चिकित्सको के द्वारा कहा गया की उसके शरीर में खून की कमी है. जिसको लेकर वहा से आनन फानन में गोरखपुर के लिए भेज भी दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल से बाहर जाते ही महिला की मौत हो गयी.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की सास सुनैना देवी ने बताया की चिकित्सको की लापरवाही से उनकी बहु की मौत हुई है. हलाकि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया है.