गोपालगंज: सरकारी व गैर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखण्ड के डेरवा गांव में सरकारी व गैर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा कर घर बनवाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई की है। इस दौरान कुचायकोट अंचल के अंचलाधिकारी उज्जवल कुमार चौबे के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन व पुलिस टीम ने अवैध पक्के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाई के बाद अतिक्रमणकारियो के बीच खलबली मच गई।
इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी उज्जवल कुमार चौबे ने बताया कि डेरवा गांव निवासी हरकेश प्रसाद के दायर वाद 44 /20- 21 के सुनवाई के उपरांत अनुमंडल न्यायालय द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई गई पुलिस बल व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर बुलडोजर की मदद से अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया। कानून व्यवस्था की कोई समस्या ना हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। अंचल पदाधिकारी ने कहा की अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के क्रम में सेमरा पंचायत के डेरवा व अहियापुर के बैजलहा गांव में किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया।