गोपालगंज डिएम ने परिवार नियोजन सहित कई उद्देश्यों को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना
बढती जनसंख्या देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसी को लेकर गोपालगंज में भी जनसँख्या नियंत्रण जागरूकता पखवारा मनाया जा रहा है. गोपालगंज में जनसंख्या नियंत्रण और फर्टिलिटी रेट को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने गोपालगंज में सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया की जिले में जनसंख्या नियंत्रण और इसके साथ ही फर्टिलिटी रेट कम करना सबसे बड़ी चुनौती है. इस चुनौती के लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत सारथी रथ जिले के सभी चौदह प्रखंडो में जायेगा. यहाँ प्रमुख चौक चौराहों पर लोगो को जागरूक करने के लिए सन्देश दिए जायेंगे. जीविका दीदियो के माध्यम से लोगो को परिवार नियोजन सम्बंधित जानकारी दी जाएगी. इस जागरूकता रथ का पहले से रूट चार्ट निर्धारित है. जो सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अगले 15 दिनों तक घुमेगा और लोगों को जनप्रतिनिधियो, जीविका दीदियो और पंचायत के लोगो के द्वारा जागरूकता सन्देश देगा.
इस मौके पर डीएम के अलावा डीडीसी दयानंद मिश्रा , सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास , ओएसडी डीपी शाही और सीएस अशोक कुमार चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.