गोपालगंज में शादी के 7 दिन बाद पति को मिला वाट्सएप पर पत्नी का आपत्तिजनक तस्वीर, पति ने दिया तलाक
गोपालगंज में शादी के महज एक सप्ताह बाद ही पत्नी की अश्लील तस्वीर देखते ही पत्नी ने उसे तीन तलक दे दिया। वही इस मामले को सुलझाने के लिए पंचायत को बुला कर मामला सुलझाने की कोशिश की गयी। महिला के प्रेमी ने भी उससे शादी करने से इनकार कर दिया है। घटना बरौली प्रखण्ड का है।
जानकारी के मुताबिक युवती की शादी 7 दिन पहले सिवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई थी। विवाहिता का प्रेमी सूरज ने उसकी पति के वाट्सएप पर कुछ ऐसे आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी जिसे देख उसका पति आग बबूला होकर अपने सात दिन की बीवी को तीन तालाक देकर अपने पास रखने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। मामला सामने आने पर प्रेमीका के गांव मे पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने प्रेमी को उसका हाथ थामने की बात कही। लेकिन प्रेमी ने साफ तौर पर शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले के बाद दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। तीन तलाक की जानकारी विवाहिता के पिता को सात दिनों के बाद मिली.
जानकारी के अनुसार, विवाहिता ने पड़ोस के ही एक लड़का सूरज कुमार को दिल दे बैठी। शादी के 7 दिन भी नहीं बीते की उसका शौहर के व्हाटसप पर दीवाने प्रेमी ने अश्लील तस्वीर भेज कर तलाक पर मजबूर कर दिया। शादी के 7 दिन बाद तलाक हो गया। इधर प्रेमी भी अब उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, विवाहिता के परिजनों ने प्रेमी सूरज पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बेटी को चरित्रहीन बताकर उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाह रहा है।
बहरहाल पंचायत ने मामले को शांत करने के लिए फैसला सुनाते हुए प्रेमी के परिजनों को कहा कि आप अपने बेटे को किसी तरह इस लड़की के साथ शादी करने के लिए मनाइये या इस लड़की की शादी कही तय होगी तो उसकी शादी का पूरा खर्च वहन करना पड़ेगा । जिसपर प्रेमी के परिजनों ने कुछ दिनों का समय का मांगा है।