भारत का सिस्टम मुसलमानों को आतंकवादी समझाता है – पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो एवं सांसद पप्पू यादव ने एक विवादी बयान देकर सुर्ख़ियों में आ गए है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि बिहार में गुंडा राज है और भारत का सिस्टम मुसलमानों को आतंकवादी समझाता है.
उन्होंने कहा कि नेताओं व अपराधियों के गठजोड़ से बिहार जल रहा है. गुंडाराज आने के करण लोग डरे सहमे है. सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण ही नही है. उन्होंने मुसलमानों की वकालत करते हुए कहा कि आइबी, सीबीआइ और सेना में मुसलमानों की भर्ती होनी चाहिए.
पप्पू यादव ने उदाकिशुनगंज के महेशुआ व दैवेल गांवों में नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के मौके पर बोला कि राज्य में 40 हजार करोड़ का धान घोटाला हुआ. एसीडीसी बिल में भी घपला हुआ. उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी को नाटक बताया है.