गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच में 290 बोतल शराब के साथ कार किया जब्त
गोपालगंज जिला के कूचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम मे एनएच 28 पर बलथरी चेकपोस्ट के पास एक कार से 290 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया। हलाकि कार मे सवार धंधेबाज कार छोडकर भागने मे कामयाब रहे।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी रासिद जमा के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ बलथरी चेकपोस्ट के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले वाहनो की जांच कर रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार को चालक ने पुलिस जांच देखकर कुछ दुर ही रोक दिया और कार मे सवार धंधेबाज कार छोर कर भागने लगे। पुलिस ने कुछ दुर तक उनका पिछा भी किया पर धंधेबाज भागने मे सफल रहे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से 290 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस फरार धंधेबाजो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।