गोपालगंज

गोपालगंज मे डकैती के दौरान विरोध करने पर डकैतो ने महिला की गोली मारकर किया हत्या

गोपालगंज में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ अपने चरम पर है. यहाँ हत्या , अपरहरण , डकैती और गैंग रेप अब आम बात हो गयी है. वही पिछले दो दिनों में लगातार डकैती की घटना हुई है. जिसमे डकैती का विरोध करने पर चिकित्सक परिवार को बंधक बनाकर जहा करीब 35 लाख रूपये की लूट कर ली गयी. वही आज शुक्रवार को भी डकैतों ने एक ही रात में दो घरो में डाका डालकर करीब 4 लाख रूपये के गहने और नगदी लूट लिए. इस दौरान एक महिला ने जब डकैती कर भाग रहे थे तभी घर की महिला ने उसे जोर से पकड़ लिया. जिसके बाद डकैतों ने महिला को गोली मार दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बीती रात मांझा के पठानपट्टी गाँव की है. यहाँ डकैतों ने गाँव की बहादुर महिला 25 वर्षीय रामंती देवी को गोली मार दी और घर में रखे 30 हजार रूपये नगद और करीब 4 लाख रूपये के गहने लूट लिए. यहाँ भी डकैतों की संख्या 10 से ज्यादा थी. मृतक महिला का नाम रमन्ति देवी है. वह पठानपट्टी निवासी राजकिशोर यादव की पत्नी थी.

जानकारी के मुताबिक घर में दिवार तोड़कर डकैत अन्दर घुस गए. और घर में रखे 30 हजार नगदी सहित 4 लाख के गहने लेकर भागने लगे.
इस दौरान रमन्ति देवी को जैसे ही डकैती की घटना का अहसास हुआ. उसने भाग रहे एक डकैत को जोर से पकड़ लिया. लेकिन एक डकैत से पकड से बचने के लिए महिला को नजदीक से गोली मार दी. जिससे गोली लगने से घायल महिला की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है.

मृतका के भाई मुन्ना यादव के मुताबिक बीती रात करीब ढाई बजे डकैतों ने उसके घर पर हमला बोल दिया और लूटपाट करने लगे.
उनकी बहन की जैसे ही नींद खुली उसने लूट का विरोध किया. लेकिन महिला के शोर मचाते ही डकैतों ने उसे गोली मार दी. जिसे आननफानन में जैसे ही अस्पताल में लाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पठान पट्टी गाँव में दहशत का माहौल है. वही पीडित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका के चार बच्चे है.

घटनास्थल का मुआयना करने पहुचे मांझा थाना के एसआई मो शब्बीर अहमद ने कहा की वे गश्ती में थे. तभी सुचना मिली की पठान पट्टी गाँव में डकैती के दौरान महिला को गोली मार दी गयी है. वे मौके पर मामले की छानबीन कर रहे है.

गोपालगंज में बीते दो सप्ताह में कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद एसपी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. लेकिन हर बार पुलिस जबतक किसी ठोस नतीजा पर पहुच पाती. तबतक अपराधी किसी दुसरे घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़ निकल जा रहे है. जो गोपालगंज पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!