गोपालगंज में ससुराल गए युवक की गोली मार कर हत्या, गंडक नदी के किनारे मिला शव
मुजफ्फरपुर जिला स्थित अपने ससुराल गये युवक की हत्या बदमाशों ने गोली मार कर दिया तथा उसका शव शुक्रवार को गंडक नदी के किनारे से निर्माणाधीन बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल के नीचें से बरामद किया गया। घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार साह दो दिनों पूर्व अपने घर से मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना के जिराती गांव स्थित अपने ससुराल गया हुआ था। गुरुवार को वह देर शाम वहां से लौट रहा था। उसी क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया गया तथा शव गंडक नदी के किनारे बदमाशों ने फेक दिया। शुक्रवार की देर शाम पशु चराने गये लोगो ने शव पड़ा देख कर शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।