गोपालगंज के कटेया में विदेश भेजने के नाम पर 30 हजार की ठगी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाने के फतेहपुर गांव में एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई । इस मामले में पीड़ित अमरजीत कुमार साह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसके गांव में विदेश भेजने के लिए गाड़ी से प्रचार किया जा रहा था। इस दौरान पर्ची भी दी जा रही थी। पर्ची पर लिखे मोबईल नम्बर से बात करने पर एक व्यक्ति ने बोला कि अपना पासपोर्ट व 15 हजार रुपया लेकर ऑफिस पर बुलाया। इसके बाद रुपये लेकर विदेश भेजने की बात कही। बाद में वीजा मिलने पर पीड़ित ने उसकी जांच कराई तो वह फर्जी निकला। रुपये वापस मांगने पर मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित ने कटेया थाने के महचवा गांव के परशुराम यादव सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इसी थाने के कुसौधी गांव के ऋषिकान्त सिंह से भी विदेश भेजने के नाम पर 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।