गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक ने गरीब बेटियों के शादी के लिए सभी को आगे आने का किया आग्रह
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के आवास पर गुरूवार को भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव कस्बों में वैसे परिवार को चिन्हित करें जो गरीबी के कारण बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं हैं। हम सभी आपसी सहयोग से ऐसे परिवार की बेटियों के हांथ पीले करनें का नेक काम करेंगे। इस नेक कार्य में समाज के हर तबके के लोगों को भी आगे आना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज में यह पहल शुरु किया है। अब इसमें सबको चढ़-बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
विधायक की पहल के बाद बैठक में शामिल सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-एक गरीब बेटी की कन्यादान करने का निर्णय लिया। बैठक में कहा गया कि गरीब बिटिया की शादी कराने में महायज्ञ करने से भी अधिक फल प्राप्त होता है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि बीरेन्द्र कुमार सिंह, गणेश सिंह, मदन राम, राकेश शुक्ला, कामेश्वर कुशवाहा, भृगुनाथ सिंह, अवधेश सिंदुरिया, तेजेश्वर मिश्रा, कन्हैया सिंह, शुभनारायण सिंह, शशिरंजन सिंह, अवधेश सिंह, जयप्रकाश दीक्षित, सत्येंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।