गोपालगंज के मीरगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल काशी राम की ईलाज के दौरान मौत
गोपालगंज के मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 2 में 27 मई को हरखौली में हुए गैस रिसाव में झुलसे एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। इस हादसे में कुल सोलह लोग जख्मी हुए थे। जिसमें से दो लोगों की अबतक मौत हो गई है। अभी भी कई लोगों का इलाज चल है। मृतक थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय का बंगरा गांव निवासी काशीराम थे और अपनी रिश्तेदारी में घटना के दिन हरखौली रिश्तेदारी में गया हुआ था। इस दौरान वह आग बुझााने के क्रम में झुलस गया था। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम मृतक का शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा घर में कोहराम मच गया। अभी लोगों में दहशत कायम है। अभी भी लोग गैस के चुल्हे पर खाना नहीं बना रहे है। वहीं दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है । जिनका इलाज पटना में चल रहा है।