शिवहर में जलजमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर स्थानीय निवासी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
शिवहर जिला का जगदीश नंदन पथ फिर से चर्चा में है चर्चा का विषय है हर बार की तरह इस बार भी जलजमाव है इस पथ पर करीब सालों भर जल जमाव रहने से स्थानीय लोग काफी दुखी और परेशान हैं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिला प्रशासन से जलजमाव से मुक्ति दिलाने का मांग किया जाता रहा है लेकिन अब तक सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला है अब जबकि बरसात का मौसम आने वाला है इसलिए शहर के लोग काफी परेशान और भयभीत नजर आ रहे हैं आसपास के लोगों का यहां तक कहना है कि अगर प्रशासन सड़क बनाने में सक्षम नहीं है तो कम से कम एक नाव की ही व्यवस्था कर दी जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इधर स्थानीय निवासी रवि रंजन ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र लिखकर इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है साथ ही समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है पत्र का प्रतिलिपि उन्होंने जिला प्रशासन और विभिन्न जनप्रतिनिधियों को भी भेजा है उन्होंने पत्र में लिखा है शिवहर बिहार का सबसे छोटा जिला है लेकिन दुर्भाग्यवश यहां कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है आगे उन्होंने लिखा है कि वार्ड नंबर 15 में स्थित जगदीश नंदन पथ साल में 9 महीना जल से भरा रहता है जबकि इस सड़क से होकर ही ज्यादातर लोग समाहरणालय जिला व्यवहार न्यायालय नगर पंचायत कार्यालय नवाब हाई स्कूल एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जाते हैं आगे लिखा है कि सड़क से होकर हर रोज जिले के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों का आना जाना होता है लेकिन दुर्भाग्यवश ना कोई राजनीतिक लोग और न ही पदाधिकारी इस विषय पर संज्ञान ले रहे हैं जलजमाव होने के कारण आम लोगों को परेशानी तो हो ही रही है साथ साथ आसपास के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट होने की स्थिति में पहुंच गया है।
बातचीत के क्रम में स्थानीय लोग कहते हैं की जलजमाव के कारण कहीं आसपास के इलाके में महामारी ना फैल जाए इसका डर भी सताता रहता है साथ ही साथ हमेशा जल जमा होने के कारण सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण आए दिन लोगों का गाड़ी सड़क पर फंस जाता है और लोग चोटिल हो जाते हैं।