गोपालगंज के पंचदेवरी में सड़क के लिए सड़क जाम कर ग्रामीणों ने घंटों किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखण्ड के नकटहीं गांव में सड़क के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कई घंटे प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण बरवां जमुनहा मुख्य पथ 4 घंटे तक जाम रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थायी प्रमुख धनंजय राय, थानाअध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप था कि आजादी के छह दशक बाद भी गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बार बार कहने के बाद भी अभी तक सड़क नहीं बन पायी है। बरसात के दिनों में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी मागों को लेकर ग्रामीणों ने बरवां जमुनहां सड़क पर लकडी रख कर जाम कर दिया। और हंगामा करने लगे। घटना की जनकारी मिलते हीं प्रमुख धनंजय राय और थानाध्यक्ष कुमार रजनी कान्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगोँ को शांत कराया।
मौके पर ब्रद्रीनाथ मिश्रा, रामशगर भगत, रामचन्द्र भगत, केदार भगत, सिताराम भगत, श्रीकान्त भगत, श्रीराम भगत , रामजी भगत , कृष्णा मिश्र , रामाकान्त भगत , राजनाथ भगत , बिहुला देवी, कलावती देवी, संध्या देवी, अकली देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।