गोपालगंज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आजीविका एवं विकास मेला का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गोपालगंज में शनिवार को आजीविका एवं कौशल विकाश मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का आयोजन जिले के सभी 14 प्रखंडो में किया गया. बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग देकर उन्हें उन्हें बेहतर कामगार बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में युवाओ की भागीदारी भी देखने को मिली. युवा और युवतिओं ने ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर ट्रेनिंग , सिलाई , कढाई सहित कई तरह के ट्रेनिंग की जानकारी ली.
ए.डी.एस स्किल प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल हेड बृजकिशोर गुप्ता ने बताया की यह योजना भारत के युवाओं में कौशल का विकास करने के लिए भारत सरकार ने प्रधान मंत्री कौशल विकाश यौजना की शुरुवात की थी . इस योजना का मुख्य उद्देश युवायों को विभिन्य कार्यों में सक्षम बना कर देश में रोजगार लाना है . आगामी 8 मई को कौशल विकास केंद पाखोपाली में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया है. जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को नौकरी दिलवाई जाएगी . इसी उद्देश्य से ऐसे मेले का आयोजन किया गया है.