गोपालगंज के हथुआ में बिजली कड़कने से विवाहिता की हार्ट अटैक से हुई मौत
गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतका गांव के ही ओमप्रकाश ठाकुर की 26 वर्षीय पत्नी दुर्गावती देवी थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार सुबह 3 बजे क्षेत्र में आई तेज आंधी और बारिश के समय आसमान में बिजली कड़कने की आवाज सुन मृतिका अचेत हो गई। जिसके बाद घरवालों ने उसे इलाज के लिए हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है की सोहागपुर गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर की शादी 3 वर्ष पूर्व स्थानीय थाने के नयागांव में हुई थी। मृतका की दो साल की एक बच्ची है। जो अपनी मां को सोया हुआ समझ बार बार उठने को बोल रही थी। विवाहिता की मृत्यु के बाद परिवार में मातम का माहौल है। बता दें कि मृतका के पति ओम प्रकाश ठाकुर सुहागपुर मूर्ति सैलून का दुकान चलाते हैं।