गोपालगंज: शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत
गोपालगंज के सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव की 14 वर्षीय एक किशोरी की मौत शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबने से हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव निवासी तारकेश्वर प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी सोमवार की शाम अपने घर से पश्चिम तालाब की तरफ शौच के लिए गई। जाने के दौरान ही उसके पैर फिसल गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। परन्तु इसके डूबने एवं मौत की खबर किसी को न लगी। जब देर रात तक घर नही पहुंची तो परिजन काफी खोजबीन किये।मंगलवार की अहले सुबह तालाब में तैरता शव किसी ने देखा और परिजनों को बताई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला एवं मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किशोरी की मौत से माँ सुनैना एवं तीन भाई- बहने रो रो कर बेहाल हैं।