गोपालगंज प्रशासनिक सेवाओं में हुआ बड़ा फेरबदल, डीएम,एसपी सहित कई अधिकारीयों का हुआ तबादला
बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 21 जिलों के डीएम और 17 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है . इस तबादले के साथ ही गोपालगंज जिले में भी प्रशासनिक स्तर पर बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है . इस फेरबदल में डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार व डीएसपी सदर व मुख्यालय का तबादला हुआ है . तबादले के बाद डीएम राहुल कुमार की जगह अनिमेष कुमार पराशर जिले की बागडोर संभालेंगे वहीँ कानून व्यवस्था की बागडोर एसपी रविरंजन कुमार के हाथो से अब नये एसपी राशिद जमां के हाथो में होगी . एसपी के साथ ही साथ जिले के दोनों डीएसपी सदर व मुख्यालय का भी तबादला कर दिया गया है. अब मुख्यालय डीएसपी की कमान अब नीरज कुमार के हाथो में होगी .
ज्ञात हो की पुए बिहार में 27 अप्रैल को प्रशासनिक सेवाओ में बड़ी फेरबदल की गयी है . जिसके बाद गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी राहुल कुमार का पदस्थापन कर उन्हें डीएम बेगुसराय बनाया गया है जबकि एसपी रविरंजन कुमार .को सहरसा बीएमपी के समादेष्टा की कमान दी गयी है .वहीँ गोपालगंज जिले के नए डीएम 2010 बैच के आईएएस अनिमेष कुमार पराशर होंगे जो इससे पूर्व सहरसा जिले की कमान सँभालते थे. जबकि गोपालगंज जिले के नये पुलिस अधीक्षक राशिद जमां पटना में पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई पर तैनात थे . डीएसपी विभाष कुमार की जगह नये डीएसपी नीरज कुमार सिंह मुख्यालय की कमान संभालेंगे जो इससे पूर्व एसडीपीओ विक्रमगंज में तैनात थे . अभी एसडीपीओ सदर के पद पर कोई सुचना प्राप्त नही हुआ है.