चारा घोटाले को लेकर लालू के खिलाफ सीबीआई याचिका पर अब 18 फरवरी को सुनवाई
RJD सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले में कुछ आरोप झारखंड हाईकोर्ट द्वारा हटाने जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की ओर स दायर इस याचिका पर सुनवाई 18 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। सीबीआई ने लालू के खिलाफ इस घोटाले के लिए साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया था। गौरतलब हो कि सीबीआई कोर्ट ने 30 सितंबर2014 को लालू प्रसाद को चारा घोटाले में दोषी ठहराया था। इसके खिलाफ लालू ने हाईकोर्ट में अपील की जहां उन्हें थोड़ी राहत मिली।
कोर्ट ने उन पर लगे कुछ आरोप हटा दिए। हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। इसके बाद कोर्ट ने लालू को नोटिस जारी किया था। जांच एजेंसी ने लालू पर घोटाले की साजिश रचने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं।
लालू के राजनीतिक करियर पर लगा ब्रेक :-
लालू प्रसाद यादव और जेडीयू नेता जगदीश शर्मा को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लोक सभा से अयोग्य ठहराया गया। चुनाव आयोग के नए नियमों के मुताबिक, लालू प्रसाद अब11 साल तक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला में दोषी सांसदों को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने से बचाने वाले प्रावधान को भी निरस्त कर दिया था।