बिहार में शराब के बाद अब तंबाकू पर भी लगेगा रोक
बिहार में शराबबंदी की सफलता से उत्साहित राज्य सरकार अब गुटखा, सुगंधित मसाला व सुपाड़ी, पान मसाला पर पहले से लगे प्रतिबंध को सख्त करेगी. तीन-चार महीने विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, फिर पूर्ण प्रतिबंध को अमली जामा पहनाया जाएगा.
जिलों में काउंसिलिंग के केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. विद्घालय में गुटखा खाकर अपने और बच्चों को पढाने वाले शिक्षक नपेंग. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने तंबाकू के उत्पादों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. चिंता जताई कि तंबाकू की जगह गुटखा ले रहा है.
उन्होंने आईपीआरडी को निर्देश दिया कि तंबाकू-गुटखा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर 20 से 30 मिनट की फिल्म बना कर उसे राज्यभर के स्कूलों में दिखाया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उत्तर बिहार में खैनी की नकदी खेती की जगह किसानों को सब्जी व उन्य फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है.