गोपालगंज के पंचदेवरी में दूसरे राज्यों से पहुंचे 14 स्वच्छाग्रही, घर-घर जाकर करेंगे जागरूक
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए अब सात दिन में सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड के सभी पंचायतों में लगभग दो हजार शौचालयों का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासनिक स्तर पर नौ पंचायतों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सात दिनों के इस अभियान के दौरान संबंधित पंचायत में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे राज्यों से पहुंचे 14 स्वच्छाग्रही के अलावा प्रखण्ड के 9 स्वच्छाग्रही घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के फायदे के बारे में जानकारी देंगे। यह अभियान एक साथ सभी पंचायतों में चलाया जाएगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ डा आनंद कुमार विभूति ने बताया कि पंचदेवरी में शौचालय निर्माण में अपेक्षित तेजी लाने के लिए दोबारा सात दिनों का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें दूसरे राज्यों से सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह अभियान के तहत 14 स्वच्छाग्रही अए हुए है। जो हर्षदीप सिंह टीम लिडर के नेतृत्व में प्रखंड के 9 स्वच्छाग्रहियों के साथ मिल कर पूरे प्रखण्ड को लक्ष्य को पुरा करने के लिए लोगों से अपील करेगें। उन्होंने बताया कि सात दिन के इस अभियान के दौरान प्रत्येक दिन जागरूकता के लिए संबंधित पंचायत में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें स्कूलों व अन्य संस्थानों से प्रभात फेरी, वार्ड व ग्राम सभा का आयोजन, विशेष समूह चर्चा, पद यात्रा, वार्ड की सफाई, लोटा बहिष्कार, गड्ढा खोदो अभियान सहीत कई कार्यक्रम लोगों को शौचालय बनवाने के लिए जागरूक करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय से 23 स्वच्छाग्रहियों को गांव-गांव जाकर शौचालय निर्माण को लेकर जागरूक करने हेतु रवाना किया।