विदेश पढने गये कई भारतीय युवा IS में शामिल
विदेश गए कई भारतीय युवा आईएस के बैनर तले आतंक फैलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं और इसमें पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई सहयोग कर रही है। इन्हें खासतौर से भारत के खिलाफ तैयार किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आईएसआईएस के संपर्क में कई राज्यों के युवा, विशेषतौर से जम्मू-कश्मीर के युवा आकर आतंकी गतिविधियों में भी शामिल हो गए हैं। वे अपने दोस्तों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
आतंकवाद को प्रश्रय देने के कारण लगातार वि मंच पर अपमान झेल रही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अब भारत में आतंक फैलाने के लिए अपनी रणनीति बदल ली है और आईएसआईएस का सहारा लिया है। बदले में आईएसआई विदेशों में आईएस के लिए ठौर ठिकानों की व्यवस्था कर रहा है। खुफिया विभाग ने केन्द्र सरकार को जो सूचना दी है, वह बेहद संवेदनशील है। उसके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में आईएसआईएस के संपर्क में हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलांगना व खासतौर पर जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के युवा आकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की, आईएसआईएस के रडार पर अब भारत आ गया है और उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विरोधी गतिविधियां जोर शोर से शुरू कर दी है। आईएस भारतीय युवाओं, जो डॉक्टरी व होटल मैनेजमेंट समेत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और लंदन सहित कुछ अन्य देशों में जाते हैं, से संपर्क साधकर उन्हें जेहाद के नाम पर प्रभावित करता है और उन्हें आतंक के लिए उकसाता है।