गंगा नदी पर बनेगा एशिया का सबसे बड़ा महासेतु !
गंगा नदी पर उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला महासेतु पुल का निर्माण 31 जनवरी को शुरू हो जायेगा. इस पुल की लम्बाई 9.5 किलोमीटर होंगी. पथनिर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यभार सम्भालने के दो माह बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होना ऐतिहासिक मन जा सकता है.
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक एशिया का सबसे बड़ा महासेतु पुल गंगा नदी पर बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य 31 जनवरी से शुरू हो जायेगा. यह पुल छह लेने का होगा और उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने का काम करेगा. खबर है कि केंद्रीय सरकार के सहयोग के बिना ही राज्य सरकार 5000 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण करा रही है. इस पुल के बन जाने के बाद पटना एवं दियारा क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आएगी