गोपालगंज के छात्र एवं युवाओ ने पटना विवि के कुलपति का शहर के मौनिया चौक पर फूंका पुतला
गोपालगंज के छात्रो एवं युवको ने पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को शहर के मौनिया चौक पर पटना विवि के कुलपति का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। आक्रोशित छात्र एवं युवको का मांग था की विश्वविद्यालय में हुए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन को बहाल किया जाए।
मौके पर युवा नेता पंकज सिंह राणा ने कहा की पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष योबिता पटवर्धन के निर्वाचन को राजनैतिक दबाव के तहत रद कर दिया गया है। यह स्वच्छ लोकतंत्र पर काला धब्बा है। लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन करने का प्रयास किया गया है। जिसे बिहार के छात्र और नौजवान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन के इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन को बहाल करने की मांग किया।
इस अवसर पर अनूज सिंह, पंकज सिंह राणा, कुमार गौरव, उमेश शाही, विवेक राय, चंदन सिंह, मनीष ऋषि, आयुष शाही, विनय कुमार, आनंद सिंह, बाल्मिकी कुमार सहित काफी संख्या में छात्र व युवा मौजूद रहे।