गोपालगंज

गोपालगंज: मीरगंज में नहीं निकला महावीरी जुलूस, डीजे के प्रतिबन्ध पर पूजा समितियों ने लिया निर्णय

गोपालगंज के हथुआ अनुमण्डल के मीरगंज नगर पंचायत में पूर्व से निर्धारित तिथि पर मीरगंज नगरवासियों ने महावीरी जुलूस नहीं निकला। यह पहली बार है जब प्रशासन के द्वारा महावीरी जुलूस में नर्तकियों के नृत्य करने व डीजे नहीं बजाने की मनाही पर मीरगंज थाना के 9 पूजा समितियों में मात्र चार ही महावीरी जुलूस को निकाला। अन्य पांच पूजा समिति जो नगर पंचायत में है उन लोगों के द्वारा प्रशासन का विरोध करते हुए महावीरी जुलूस नहीं निकाला। वैसे अनुमण्डल प्रशासन ने पूजा समितियों से महावीरी जुलूस निर्धारित तिथि को ही निकालने का निवेदन किया। लेकिन महावीरी पूजा समिति ने प्रशासन के निवेदन को दरकिनार कर दिया।

मीरगंज आंखडा एक से पांच जो जुलूस नहीं निकाले इन सदस्यों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष प्रतिबन्ध लगाये जाने को लेकर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। जुलूस केवल उचकागांव थाना के उजड़ा नारायणपुर, सवरेजी और हरखौली के लोगों द्वारा ही निकाला गया। जुलूस नहीं निकालने से मीरगंज में इस बार लोगों की भिंड नहीं दिखी।

इधर जुलूस को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह प्रशासनिक तैयारियां कर रखी थी। नगर पंचायत के पूर्व से संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की थी। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गांधी चौक पर कंट्रोल रूप बनाया गया था। जहां एसडीएम अनिल कुमार रमन, एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, डीसीएलआर अंजय कुमार राय, मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, बीडीओ संदीप सौरभ, रवि कुमार, अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, मीरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार, उपाध्यक्ष धनंजय यादव, मिथिलेश तिवारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी आदि थे। वैसे महावीरी जुलूस शांति के साथ सम्पन्न हो गया।

 

One thought on “गोपालगंज: मीरगंज में नहीं निकला महावीरी जुलूस, डीजे के प्रतिबन्ध पर पूजा समितियों ने लिया निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!