गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में चयन प्रक्रिया में अनियमितता के खिलाफ जमकर हुआ प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
हमीदपुर पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया में पंचायत स्तर पर अनियमितता बरती गई है। मैपिंग पंजी के निर्धारण तथा मेघा सूची के प्रकाशन में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक योजना की राशि में अनियमितता बरते जाने की आशंका जताई गई।
इस बहाली मै पैसा लेकर कर बहाली की जा रही है लेकिन कोई प्रदाधिकारी देखने के लिये भी नही आते है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया की जांच शुरू नहीं हुई तो वे प्रखंड स्तर पर व्यापक पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे। सेविका-सहायिकाओं का 15 महीने से मानदेय भुगतान नहीं होने पर भी नाराजगी प्रकट की गई।
प्रदर्शनकारियों ने बाद में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी आशा किरण ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की शिकायतों की जांच की जाएगी। जांच में अनियमितता का मामला यदि सामने आता है तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।अनियमितता बरतने वाले कर्मियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
विरोध-प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार सिंह, सरपंच सुरेश राय, वार्ड सदस्य सत्यदेव राम, मोती लाल यादव, विनोद कुमार, चंदन कुमार, राहुल यादव, कुणाल यादव, सुदर्शन राम, अरुण कुमार, अमित कुमार, शंकर राम, विकास यादव सहित कई लोग शामिल थे।