गोपालगंज

गोपालगंज में इंटर की परीक्षा में 32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, 6 फरवरी से शरू होगी परीक्षा

गोपालगंज जिला प्रशासन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। 15 परीक्षा केंद्रों पर 32,133 परीक्षार्थी शामिल होने वाले है। जिसमे 9,267 परीक्षार्थी आर्ट्स के और 22,506 परीक्षार्थी साइन्स विषय के होंगे। 6 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी।

गोपालगंज में वीएम इंटर कॉलेज, एसएस गर्ल्स प्लस स्कूल, डीएवी हाई स्कूल, मुखीराम हाई स्कूल थावे, गांधी कॉलेज, एमएमएच उर्दू हाई स्कूल, एसआरडी इवनिंग कॉलेज, कमला राय कॉलेज, महेन्द्र महिला कॉलेज, साहू जैन हाई स्कूल-मीरगंज, गोपेश्वर कॉलेज-हथुआ, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद उच्च विद्यालय-हथुआ, आदर्श कन्या स्कूल-हथुआ, शिवप्रताव हाई स्कूल-हथुआ,अंबेदकर आवासीय विद्यालय-हथुआ, इस्लामियां उर्दू स्कूल-मीरगंज,  इम्पीरियल स्कूल हथुआ व मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए गए हैं।

कदाचार पर रोकथाम लगाने के लिए सभी 15 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दे दिया गया है। 500 छात्रो की संख्या पर वीडियोग्राफी भी कराये जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों को कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 25 छात्रो पर एक वीक्षक व एक कमरे में काम से कम 2 वीक्षकों की तैनाती करना आवश्यक है।

प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। केंद्राधीक्षक को स्पष्ट निर्देश है कि वे प्रश्न पत्र को मजिस्ट्रेट के सामने ही खोले। प्रश्न-पत्र को ले जाने व गश्ती दल व उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।

डी एम ने बैठक कर स्पष्ट कहा है कि परीक्षा में कदाचार को किसी भी परिस्तिथि में बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिला प्रशासन परीक्षा को कदाचारमुक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। बैठक में एसपी व अन्य वरीय अधिकारी मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!