शिवहर

पंचतत्व में विलीन हुए शिवहर जिला के जन्मदाता रघुनाथ झा, अंतिम दर्शन करने को उमरा जन-सैलाब

शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व शिवहर जिला के जननी पंडित रघुनाथ झा आखिरकार अपने पराये को छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए.पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पिपराढी थाना अंतर्गत अंबा ओझा टोला में किया गया.स्वर्गीय झा अपने पीछे एक पुत्र पूर्व विधायक अजीत कुमार झा एवं एक पुत्री को छोड़ कर चले गए उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद ही वे अस्वस्थ रहने लगे थे.

इधर पण्डित रघुनाथ झा का पार्थिव शरीर के शिवहर पहुचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए सन सेलाव उमर गया था चारो ओर सिर्फ भीड़ ही नजर आने लगी और सभी के आँखे नम थी. वही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के साथी रघुवंश प्रसाद सिंह विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर, बिहार सरकार के जिला सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह,ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल, पूर्व मंत्री रमई राम ,रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ,शिवहर विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, शिवहर  पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ,पूर्व विधायक शिवहर ठाकुर रत्नाकर राणा
सहित कई विधान पार्षद शिवहर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मोतिहारी बेतिया गोपालगंज आदि कई जिलों के कई विधायक एवं पूर्व विधायक सांसद एवं पूर्व सांसद पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का जन्म अगस्त 1939 में हुआ था तब से लेकर अब तक मुखिया से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर शिवहर जिला का नाम रोशन किया तथा शिवहर जिला को बनाने एवं सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले स्वर्गीय रघुनाथ झा का नाम इतिहास में अमर रहेगा.बिहार की राजनीति में मजबूत दखल देने वाले स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ,तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर,पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री देव गौडा, पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल चौटाला ,जैसे नेताओं के काफी प्रिय थे.तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के काफी करीबी रहने वाले स्वर्गीय रघुनाथ झा जिला शिवहर के लिए सभी राजनीतिक दल तथा सभी अमीर गरीब के चहेते बने हुए थे

पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने स्वर्गीय रघुनाथ झा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान दिया.जिला पदाधिकारी राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने पुष्प अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!