गोपालगंज के थावे में प्रयोगिक परीक्षा देने आ रही छात्रा का सड़क दुर्घटना में टुटा पैर
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थिति मुखीराम विद्यालय में आज द्वितीय पाली भूगोल विषय की प्रयोगिक की परीक्षा देने आई एक छात्रा का सड़क हादसा में पैर टूट गया। पैर टूटने के बाद भी छात्रा अंजु कुमारी प्रयोगिक परीक्षा में शामिल हुई।
बताया जाता है कि सिवान जिला के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बढ़ईटोला गांव की छात्रा अपने घर से अविभावक के साथ बाइक से आ रही थी। आने के दौरान बड़हरिया सिवान मुख्य पथ पर शेखपुरा गाँव के पास विपरीत दिशा से जा रही एक मारुति कार ने धक्का मार दिया। जिससे अविभावक और छात्रा दोनों घायल हो गए तथा छात्रा का पैर टूट गया। जैसे तैसे दोनों परीक्षा केंद मुखीराम उच्चतर विद्यालय पहुचे जहा प्रभारी प्राचार्य अखिलेश्वर मिश्रा ने परीक्षा दिलवाया। प्राचार्य ने बताया कि घायल छात्रा उमाशंकर देवी उच्च विद्यालय भैसई की बताई जाती है। वही छात्रा के अविभावक द्वारा परीक्षा के बाद छात्रा को इलाज के लिये सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया।